Sunday, March 24, 2024

शामली में कविता तिसावड़ वाल्मीकि ने सफाईकर्मियों की समस्या पर की चर्चा, निदान के दिए निर्देश

शामली- राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन (स्वच्छकार  विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत गठित ) की सदस्य श्रीमती कविता तिसावड़ वाल्मीकि ने सफाईकर्मी समाज की समस्याओं पर बैठक की।
आज निरीक्षण भवन, थानाभवन जनपद शामली में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), प्रबन्धक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, जनपद शामली की समस्त नगर पालिका/ पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक तथा संबंधित पटल सहायक  के साथ नगर पंचायत में मेनुअल स्क्वेंजर्स, (एम.एस.), सफाई कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, ई.एस.आई./ ई.पी.एफ., मृतक आश्रित नियुक्ति, पदोन्नति, सफाई एवं सुरक्षा उपकरण, वर्दी, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ, मलिन बस्तियों में विकास कार्य, तथा एम.एस.एक्ट-2013 के जनपद में लागू होने, पालन करने की समीक्षा की गई।
आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए सदस्य द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों का समय से वेतन देने के निर्देश दिए साथ ई०एस० आई० कार्ड० की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य द्वारा निर्देशित कर कहा गया कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें यही सरकार की मंशा है।
 बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान,सहित सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,290FollowersFollow
42,017SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय