मेरठ: घर पेंट करने बहाने घुसे बदमाश ने महिला पर हथौड़े से वार कर लूटे गहने
Sun, 11 Mar 2018

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धा पुरी फेस 2 में महिला के सिर पर बदमाश ने हथौड़ी और पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर उसके गले से सोने की चेन, हाथों से कंगन और कुंडल लूट लिया। खून से लथपथ महिला मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई, जबकि बदमाश फरार हो गया। महिला का 5 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था, जबकि उसकी भतीजी घर में दूसरी मंजिल पर कमरे में थी। घायल महिला को हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने महिला पूछताछ कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
श्रद्धा पुरी फेस 2 निवासी सुशील दत्त शास्त्री मूल रूप से बागपत के खेकड़ा के मुबारिक पुर गांव के रहने वाले हैं। कई सालों से सुशील कंकरखेड़ा में रहते है। सुशील हरिद्वार में पूजा पाठ का काम करते हैं। श्रद्धा पुरी फेस 2 के मकान सुशील की पत्नी रूचि, भतीजी 18 साल की उपासना और 5 वर्ष का बेटा अनंत रहता है, जबकि पुजारी की 14 वर्षीय बेटी यशी गाजियाबाद के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती है और वही हॉस्टल में रहती है। आज रविवार को पुजारी सुशील दत्त शास्त्री अपनी बेटी से मिलने गाजियाबाद गए थे। पत्नी रूचि कंकरखेड़ा के शिव चौक से घर पर पुताई कराने के लिए पेंटर को लेकर आई। इस दौरान बेटा अनंत घर के बाहर खेल रहा था, जबकि उपासना घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में थी। महिला पेंटर को कमरे, रसोई बरामदे में रंगाई पुताई का काम समझा रही थी और दिखा रही थी। अकेला पाकर बदमाश पेंटर ने महिला के सिर पर हथौड़ी और पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर दिए महिला खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। बदमाश उसके गहने लूट कर भाग गया। बेटा बाहर से जब अंदर पहुंचा तो मां को खून से लथपथ देख उसकी चीख निकल गई। उसके बाद उपासना ऊपर से नीचे की तरफ दौड़ कर आई। शोर शराबे पर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। कंट्रोल रूम को सूचना दी गईए जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। घायल महिला को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पति सुशील दत्त शर्मा भी गाजियाबाद से अस्पताल पहुंच गए। इंस्पेक्टर दीपक शर्मा का कहना है कि पुलिस ने बदमाश को पकडऩे के लिए जांच शुरू कर दी है।