मेरठ: बजरंग दल कार्यकर्ता पर बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप, सपाईयों ने जमकर काटा हंगामा
Wed, 21 Feb 2018

मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की सूरजकुंड रोड पर स्थित बजरंग दल कार्यालय में लगभग 8-9 साल के बच्चे से बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा कुकर्म के मामले में परिजनों तथा सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
सूत्रों के अनुसार हनुमानपुरी स्थित बजरंग दल के कार्यालय के सामने रहने वाले युवक के अनुसार उसका पुत्र अक्सर पंतग लूटने के चक्कर में बजरंग दल के कार्यालय में जाता रहता है। मंगलवार को
जब युवक ने अपने पुत्र को कार्यालय में जाने के लिए कहा तो बच्चे ने मना कर दिया। युवक ने बताया कि काफी देर तक पूछने के बाद बच्चे ने बताया कि बजरंग दल के कार्यालय में मौजूद राहुल गुर्जर निवासी लोहिया, दौराला नामक युवक जो कि उसके साथ गलत कार्य करने का प्रयास करता है। जिसके बाद परिजनों के साथ स्थानीय निवासियों ने देर रात बजरंग दल के ऑफिस पर पहुंच कर जमकर बवाल किया। इसी बीच राहुल जा कि अपने को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताता है, छत के रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने पर बंजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर तथा विहिप नेता समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे, तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी से कार्यवाई का आश्वासन दिया।
जिसके बाद मामला थोड़ा शान्त हुआ था। लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही जानकारी सपाईयों को मिली तो उन्होंने विपिन मनोठिया के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सिविल थाने तथा सूरजकुंड रोड पर जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने बमुश्किल हालात संभाले तथा बच्चे बच्चे के परिवार द्वारा तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
इन्होंने कहा.....
उपरोक्त मामले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर तथा विहिप नेता ने बताया कि राहुल नाम के किसी भी व्यक्ति का बजरंग दल से कोई लेना देना नहीं हैं। साथ ही कहा कि यदि मेडिकल में कुकर्म की पुष्टि हो जाती है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई में बजरंग दल व विहिप पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ है। तथा आरोपी को जल्द से जल्द रिफतार करने में बजरंग दल तथा विहिप के पदाधिकारियों ने पूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया है।