मेरठ: कंकरखेड़ा पुलिस ने बागपत से दबोचा पांच हजारी बदमाश
Wed, 3 Jan 2018

मेरठ। कंकरखेडा थाना पुलिस ने देर रात को सरधना रोड बाइपास पुल के पास चौकिंग के दौरान सरधना चौपले पर खड़े गाडी के इन्तजार में मुज्जफरनगर जाने के लिए खड़े युवक को दबोच लिया। जिसकी तलाशी के दौरान पुलिस को एक तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने ले आयी।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह पांच हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस ने बताया कि बीते साल 8 अगस्त को बागपत क्षेत्र में हुई अमरपाल उर्फ काला पुत्र महावीर निवासी किरठल की हत्या रमाला क्षेत्र के ओढ़पुर में कर दी थी गई थी । हत्या करने के बाद अमरपाल का शव बिटोड़े में रखकर जला दिया गया था। परिजनों ने चार लोगों को नामदर्ज करते हुए अमरपाल की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बागबत पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया था। चौथा आरोपी गुड्डू उर्फ सुशील निवासी सादुलपुर थाना छपरौली लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद से उस पर पांच हजार का इनाम था। कंकरखेडा पुलिस थाना इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात को सरधना पुलिस सरधना चौपले पर अपनी टीम व क्राइम ब्रांच के साथ चेकिंग कर रहे थी। एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लग गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवक पांच हजार का इनामी निकला।