मेरठ: किशोरी की बरामदगी को घेरा पुलिस कार्यालय...सरधना थाना पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
Mon, 18 Dec 2017

मेरठ। सरधना क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पिछले तीन माह से अपहरण की गई किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की भी मांग की। साथ ही सरधना थाना पुलिस पर आरोपियों से साज का भी आरोप लगाया।
सरधना थानाक्षेत्र गांव अकलपुर रार्धना की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 7 सितंबर को उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। आरोप लगाया कि गांव निवासी रवि पुत्र जयपाल, संजय पुत्र त्रिलोकी, यशपाल पुत्र हरदास उसकी पुत्री का अपहरण करके ले गए। इस मामले में महिला ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराकर किशोरी की बरामदगी की मांग की थी। साढे तीन माह बीतने के बाद भी सरधना पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। वहीं कुछ आरोपी अभी भी खुलेआम गांव में घूम रहे है। पीडि़त महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी व किशोरी की बरामदगी की मांग की है। एसएसपी ने सरधना पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए है।