मेरठ: कमिश्रर के आदेश पर सूरजकुंड नाले से हटवाया अतिक्रमण
Mon, 4 Sep 2017

मेरठ। मेरठ मे जगह जगह हो रहा अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। जिसको लेकर कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने कमर कस ली है। जिसके चलते वह शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने मे जुटे हुए हैं। एमडीए व नगर-निगम की टीम ने सोमवार को सूरजकुंड नाले से अतिक्रमण हटाया गया।
गौरतलब है कि कमिश्रर डा. प्रभात कुमार द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्र्तगत रविवार को भी शहर में अवैध निर्माणों की स्थिति देखने के लिए औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें उन्होनें अवैध निमाणों को देखकर वहा उपस्थित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई तथा सभी अवैध निर्माणों को सील करने के आदेश दिये थे। पिछले कई दिनों से हो रही कार्रवाई से इलाके और अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ। कमिश्रर द्वारा दी गई फटकार व कार्रवाई के डर से सोमवार को अधिकारी उनके आदेश को पूरा करने के उद्देश्य से नगर निगम व एमडीए की संयुक्त टीम सूरज कुण्ड रोड नाले के किनारे पहुंची तथा वहां हो रहें अतिक्रमण को मुक्त कराने मे जुट गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय निवासियों तथा व्यापारियों द्वारा काफी विरोध किया गए। मौके पर लोगो का विरोध को देखते हुऐ भारी मात्रा में पुलिस बल तथा पीएसी भी बुलानी पड़ी।