मुख्यमंत्री कल पहुंचेंगे वाराणसी, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी, 26 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आयेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर कार्यो को गति देने के लिए दिनभर भागदौड़ करते रहे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार अपरान्ह वाराणसी आयेंगे। गोरखपुर से चलकर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल पर अपरान्ह 2.30 पर उतरेगा। जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से डोमरी पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री बजड़े से खिड़किया घाट जाएंगे। यहां देव दीपावली उत्सव की तैयारियां को परखने के बाद गंगा के रास्ते मणिकर्णिघाट के समीप से होते हुए विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंचेंगे। दरबार में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री गंगा में स्टीमर से ही रविदास घाट तक जाएंगे। यहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में अफसरों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का समीक्षा बैठक कर रात 9.30 बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। उधर, प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथ में लेने के लिए शुक्रवार शाम तक एसपीजी टीम भी वाराणसी आ जायेगी। देव दीपावली पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है। कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। लगभग दो दर्जन अफसर व्यवस्था में जुटे हुए है।