जम्मू,-Hindi News | Royal Bulletin
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और जवान ने सीमा पार से हुई गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान शहादत को प्राप्त किया। बीएसएफ के जवान दीपक चिमंगखम ने 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुए गोलाबारी में गंभीर चोटें खाई थीं।
बीएसएफ का जवान इलाज के दौरान शहीद
बीएसएफ जम्मू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस शहादत की पुष्टि करते हुए लिखा, “हम राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल (जीडी) दीपक चिमंगखम द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।”
पुष्पांजलि समारोह का आयोजन
11 मई को अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हुए जवान को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, बीएसएफ के महानिदेशक और अधिकारी सभी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में उनका पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।
पहले भी शहीद हुए थे जवान
इससे पहले, 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुष्पांजलि समारोह में शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि दी।
सीमा पर गोलाबारी का सिलसिला जारी
शनिवार को जम्मू के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के कम से कम आठ जवान घायल हो गए थे।