Saturday, November 23, 2024

मतदाताओं को किया जाए अधिक से अधिक जागरूक – रोल प्रेक्षक

शामली। मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के संबंध में बैठक आहूत की गयी। आयोजित बैठक में डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके। बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 28-11-2024 है,आप सभी बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशियों तथा ईपी रेशियों को बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

साथ ही यह भी निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों के साथ बैठक करे तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ऐसे मतदेय स्थल जिन पर चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा है उन मतदेय स्थलों पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा रोल प्रेक्षक को अवगत कराया कि पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 29 अक्टूबर 2024 से 21-11-2024 तक फार्म 06 में 4344, फार्म 07 में 3366 एवं फार्म 08 में 906 आवेदन आए हैं।

सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित कर भाई-भतीजावाद समाप्त किया: योगी

उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम एक्टिविटी वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली हामिद हुसैन, एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, राजनीतिक दलों से विधायक शामली प्रश्न चौधरी राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, समाजवादी पार्टी, के अध्यक्ष/ प्रतिनिधि सहित समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस. शाक्य, राकेश कुमार वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय शामली उपस्थित रहें।

इसके उपरांत मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान तिथि पर आज विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न मतदान केन्द्रों के अंतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों दयानन्द वैदिक विद्यालय शामली, वी.वी. इंटर कॉलेज शामली सहित  आदि मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया मौके पर संबंधित बीएलओ से फार्म 06,फॉर्म 07 के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मृतक/शिफ्टेड वोटर है उनका शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली हामिद हुसैन सहित आदि मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय