मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेशचंद्र मिश्रा ने जनपद में प्रशासनिक सशक्तिकरण के तहत कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में जिला मुख्यालय पर तैनात डिप्टी कलेक्टर संजय सिंह को खतौली का नया उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान में खतौली की एसडीएम रहीं मोनालिसा जौहरी को जिला मुख्यालय से अटैच करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा
इसके साथ ही तहसील स्तर पर भी फेरबदल हुआ है। खतौली के नए तहसीलदार के रूप में सतीश बघेल को तैनात किया गया है, जबकि पूर्व में खतौली की तहसीलदार रही श्रद्धा गुप्ता को जानसठ तहसील में तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
इकरा हसन को गरिमा में देना चाहिए था बयान, संजीव बालियान बोले- ज़िले में पुलिस मंदिरों को तो बख्श दे !
जिलाधिकारी ने इन बदलावों को प्रशासनिक कार्यकुशलता और सेवा वितरण को और अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया है। नई तैनाती पाने वाले अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।