मेरठ। आज मदरसा जामिया मदनिय्या हापुड़ रोड मेरठ पर मदरसे के छात्रों और अध्यापकों ने पहलगाम के जवाब में ही इंडियन आर्मी की तरफ से की गई कार्रवाई पर खुशी का इज़हार किया। हाथों में तिरंगा उठा कर बच्चों ने हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मदरसा छात्रों ने बैनर के साथ पैदल मार्च किया। जिस पर लिखा था “हमें इंडियन आर्मी पर गर्व है”।
इस मौक़े पर प्रधानाचार्य ख़तीब शाही ईदगाह व शाही जामा मस्जिद मेरठ मौलाना क़ारी शफीक़ुर्हमान क़ासमी ने कहा कि पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तकलीफ़ में मुब्तला था और शर्म महसूस कर रहा था,हम इंतज़ार कर रहे थे कि जवाब कब दिया जाएगा?। आज रात में आर्मी ने घर में घुसकर उनके ठिकानों को निशाना बनाया जिस से हर देशवासी आज गर्व कर रहा है, इस सिलसिले में हुकूमत भी मुबारकबाद की मुस्तहिक है जिस ने आर्मी को हरि झंडी दी, आज दुश्मन समझ जाएगा कि भारत ना पहले कमज़ोर था और ना आज कमज़ोर है।
भारत की यही खूबसूरती है कि मोदी जी राजनीतिक वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन दुश्मन की गंदी निगाह भारत पर पड़ी तो पूरे भारत का पक्ष विपक्ष, और हर धर्म, जाति और विभिन भाषी लोग एक जुट होकर बिना सवाल और राजनीति के एक साथ खड़े हैं यही हमारा प्यारा देश है। अगर इस वक़्त भी कोई हिंदू-मुस्लिम या धर्म की राजनीति करके नफ़रत फैलाएगा तो देश प्रेमी कदापि नहीं हो सकता।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
इस अवसर पर संयोजक कारी अफ्फान क़ासमी काज़ी ईदगाह लिसाडी़, मुफ्ती असलम इमाम बशीर मस्जिद हापुड़ रोड, कारी तोसीफ, कारी नज़ाकत, काज़ी हस्सान क़ासमी काज़ी शरीयत मेरठ, कारी अब्दुल्लाह, मुफ्ती जैद और अन्य कई मस्जिदों के इमाम बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल रहे।