Friday, September 20, 2024

की 10वीं अन्तर जनपदीय पुलिस (महिला/पुरूष) आर्चेरी प्रतियोगिता पुलिस लाइन में शुरू

मेरठ। मेरठ जोन, मेरठ की 10वीं अन्तर जनपदीय पुलिस (महिला/पुरूष) आर्चेरी प्रतियोगिता आज पुलिस लाइन में शुरू हुई। प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी।

आज प्रातः 10:00 बजे मेरठ जोन के जनपदों की समस्त टीमें पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर निर्धारित किट में लाइन-अप पहुंचीं। जिसके उपरांत टीमों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पूर्वाभ्यास के उपरांत समस्त टीमें टीम मैनेजरों के साथ अपने निर्धारित स्थान पर लाइन-अप हुई। मुख्य अतिथि एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण को रेचिट एवं कैप पहनाया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा समस्त टीम मैनजरों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत समयः प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी।

घोषणा के उपरांत खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करायी गई। जिसके उपरांत खेल/प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता के दौरान जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात/ लाईन मेरठ एवं विवेक चन्द्र यादव,सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन मेरठ उपस्थित रहें।

प्रतियोगिता के दौरान सर्वप्रथम पुरूष वर्ग में 30 मी॰ डिस्टेंस में जनपद मुनगर से कान्स मनोज कुमार द्वारा 152 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जनपद हापुड से है0कान्स0 अनुज कुमार द्वारा 134 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जनपद मेरठ से आरमोरर रविन्द्र कुमार द्वारा 121 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायकगण के रूप में संजीव कुमार (केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन्स मेरठ कैन्ट मेरठ), कान्स0 अमित कुमार, पुलिस लाईन मेरठ रहे। उदघोषक के रूप में मोहसीन खॉन द्वारा खेल प्रतियोगिता की कमेंट्री की गयी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय