नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हवाई क्षेत्र से संबंधित प्रतिबंधों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जबकि 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक यातायात के लिए बंद किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिन राज्यों के एयरपोर्ट को बंद किया गया है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की जारी एडवाइजरी के बाद विमानन कंपनियों ने शुक्रवार को यात्रियों को अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित समय पर पहुंचने की सलाह दी है। वहीं, इंडिगो और एअर इंडिया एयरलाइंस ने 10 मई की रात 12 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की अपनी सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन अटैक के बाद सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसको देखते हुए अब यात्रियों को दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसको लेकर एअर इंडिया, आकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि हवाई अड्डा पर कामकाज सामान्य है, लेकिन कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस और सुरक्षा कारणों से असर पड़ा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान
एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी आदेश के मद्देनजर पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग में कोई दिक्कत न हो। चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाता है।
इसी तरह इंडिगो एयरलाइन ने जारी यात्रा एडवाइजरी में कहा है कि आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है। निम्नलिखित शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को 2359 बजे तक रद्द हैं। हम आपकी यात्रा को आसान बनाने में आपकी मदद करने के लिए यहां हैं। उड़ान की स्थिति यहाँ देखें http://bit.ly/31paVKQ। रीबुक करने या रिफंड का दावा करने के लिए http://bit.ly/31lwD2y पर जाएं।
इन विमानन कंपनियों ने रद्द की अपनी उड़ानें-
टाटा की अगुवाई वाली एअर इंडिया एयरलाइंस ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
इंडिगो एयरलाइंस ने 11 शहरों की फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं-जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट। 10 मई तक इंडिगो की 165 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इंडिगो प्रति
हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।
उल्लेखनीय है कि जिन डिफेंस कर्मियों ने 31 मई तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। वहीं, 30 जून तक एक बार फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी। अकासा एयरलाइन ने 7 किलो लगेज की लिमिट भी तय की है। जो यात्री अपने साथ कैरी कर सकते हैं।