Friday, May 9, 2025

थाना प्रभारी हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, पशु तस्कर गिरोह की हुई पहचान

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का दावा है कि इस पूरे गिरोह की पहचान कर ली गई है। इनके पास से पुलिस ने हथियार और ट्रक, पिकअप वैन भी जब्त की है।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था। एसआईटी ने इसमें सफलता पाई है।

उन्होंने बताया कि गिरोह में 30 से 35 लोग शामिल हैं, जिसमें टॉप 10 पशु तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना के भवानी विगहा, शानविगहा के अलावे झरहापर गांव के आसपास के तीन चार गांव के लोग शामिल हैं। सभी पशु चोरी व पशु तस्करी का धंधा करते हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नालंदा जिला के हिलसा थाना के गराय बिगहा का रहिस कुमार, चिकसौरा थाना के भवानी विगहा का धनंजय कुमार, कराय परशुराय थाना के सांढ विगहा का विकास कुमार एवं खुशरुपुर थाना के लोदीपुर का रवि कुमार शामिल है।

इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक ट्रक, एक हथियार और पिकअप वैन जब्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय