Saturday, December 21, 2024

जिला जज रैंक के 53 जजों को मिली नई तैनाती,देखें कहा भेजा

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वाणिज्यिक न्यायालय सहित कुल 53 विशेष सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। स्थानांतरित अधिकारियों को नई जगह तुरंत ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है।

महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बदायूं के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय को मिर्जापुर मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि गौतमबुद्धनगर वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी उदय प्रताप सिंह को झांसी में भूमि अधिग्रहण पुनर्वास प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। झांसी में तैनात अम्बर रावत को सहारनपुर का मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

 

 

देवरिया के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार-द्वितीय को मुरादाबाद में इसी पद पर भेजा गया है। बहराइच परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शेषमणि को अयोध्या में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

 

 

ललितपुर परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश महेश नौटियाल को आगरा का भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह 47 एडीजे रैंक के न्यायिक अफसरों को भी विशेष न्यायाधीश के साथ विभिन्न दावा अधिकरणों का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय