नयी दिल्ली- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने आठ न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।
शीर्ष अदालत की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला
बयान के मुताबिक, दो अप्रैल को हुई कॉलेजियम की बैठक में जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार-10, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई।