मेरठ। पशुधन, दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत वेदव्यासपुरी स्थित क्रांतिधरा पार्क का भूमि पूजन किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लडाई में मेरठ का विशेष योगदान रहा। यह पार्क वीरो की धरती के रूप में मेरठ की पहचान बनेगा। यह पार्क प्रदूषण से मुक्त वातावरण देने का काम करेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी अश्वनी त्यागी, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय सहित गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।