सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस ने चोरी की 08 घटनाओं का खुलासा कर 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 01 लाख 03 हजार रुपये नकद, आठ लाख रूपये कीमत के चोरी के आभूषण, चोरी के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष चोरों की गिरफ्तार पर खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पर पंजीकृत मुकदमें में वाँछित अभियुक्त सलमान पुत्र कवीत, हारुन पुत्र कामिल, करीम खान पुत्र शाहरुख, आजाद पुत्र कामिल व नाहिद पुत्र कवीत हसन समस्त निवासीगण ग्राम सैदपुरा हलवाना थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल किरायेदार मरगूब पुत्र मंसूर निवासी मौहल्ला कोटला कस्बा अम्बेहटापीर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर का मकान को ग्राम टिडौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 01 लाख 03 हजार रुपये नकद, आठ लाख रूपये कीमत के चोरी के आभूषण, चोरी के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है। अभियुक्त सलमान, हारुन, आजाद पूर्व में भी थाना मधुवन जिला करनाल हरियाणा तथा करीम पूर्व में भी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ मंे अभियुक्तों ने बताया कि हमने मिलकर थाना नकुड़ क्षेत्र में लगभग सवा तीन माह पहले ग्राम कुल्हेड़ी में सरदार के मकान तथा सवा दो माह पहले ग्राम साहबा माजरा में प्रधान के घर तथा करीब 20 दिन पहले ग्राम नाहर माजरा में तथा ग्राम बाधी में तथा करीब सवा माह पूर्व ग्राम शुक्रताल में तथा एक माह पूर्व ग्राम भैरमऊ में एवं ग्राम रनियाली में चोरी की थी तथा करीब पौने दो माह पूर्व ग्राम शेरपुर थाना रामपुर मनिहारन में चोरी की थी। इसके अलावा थाना गंगोह, थाना सरसावा, थाना नागल आदि थाना क्षेत्रो में भी चोरी की है।
हम लोगो से जो दो साईकिल मिली है वह हमने चोरी करने के लिए खरीदी थी इन पर सवार होकर हम दिन में घूम घूमकर रैकी करते थे तथा रात्रि में जाकर चोरी करते है। चोरी के समय इन्हे ईखो के खेत में खड़ी करके कटर व छेनी साथ लेकर पैदल घरो में घुसकर छेनी व कटर से घरो आदि के ताले काटकर चोरी करते थे।
आज हम चोरी के माल को बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप, नरेन्द्र भडाना, बीरबल सिंह, वेदपाल, हैड कांस्टेबल मतीन अहमद, प्रदीप मावी, विपिन कुमार, कांस्टेबल प्रताप सिंह, आकाश सिंह, ब्रजवीर राणा शामिल रहे।