शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शहर के रोडवेज बसों व प्राईवेट बसों में भी मारी मारा मची रही। जिसके चलते रोडवेज बस स्टेंड के बाहर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन यातायात पुलिस कर्मियों ने कमान संभाली हुई थी, जिस कारण ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पडा।
जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केन्द्रों पर 11952 अभ्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया था। रविवार को दूसरे दिन भी दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा में आसपास देहात क्षेत्रों से आने वाले अभ्यार्थी अपने निजी वाहन, बाईक, रोडवेज बस व प्राईवेट बसों में सवार होकर शामली पहुंचे। अभ्यार्थियों की भीड के कारण शहर के रोडवेज बस स्टेंड पर जाम लगा रहा।
बस स्टेंड के बाहर जाम लगने वाहन वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। बसों का भी निकलने का रास्ता नही मिल सका। अधिकतर बसे सडक पर खडी रही, जिस कारण भी जाम की समस्या बनी। जाम की समस्या को देखते हुए यातायात निरीक्षक सुखविन्दर सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को लेकर जाम को खुलाया गया। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियां नही हुई।