Thursday, April 17, 2025

योगीराज में दबंगों ने गरीब किसान की गेहूं की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

मुजफ्फरनगर।  पुरकाजी के खादर क्षेत्र में एक गरीब किसान की जमीन कब्जाये जाने के मामले में क्रांति सेना अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व एसडीएम सदर से मुलाकात की।

क्रांतिसेना जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया,  पुरकाजी क्षेत्र के गांव रामनगर रजकलापुर निवासी चंद्रकला पत्नी स्वर्गीय नंदकिशोर अपने परिवारजनों के साथ गांव में ही लगभग 2० वर्षों से 7 बीघा जमीन बोकर अपना व परिवार का लालन-पालन कर रही थी। कुछ भूमाफियाओं एवं दबंग व्यक्तियों द्वारा आसपास की सैकड़ो बीघा जमीन ओणे-पोने दामों में खरीद ली गई, इसी जमीन के पास चंद्रकला की सात बीघा जमीन भी आ रही है, जिसे भूमाफियाओं के इशारे पर ग्राम शेरपुर निवासी पल्ला सिंह, भूरा हेड़ी निवासी मोनू, शेरपुर नगला निवासी छोटेलाल पुत्र कुडिय़ा प्रजापति, रजगलापुर निवासी जसवीर पुत्र झबर सिंह व मनजीत द्वारा गेहूं की लगभग सात बीघा खड़ी फसल मैं ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया।

गांव के व्यक्तियों द्वारा सूचना लगने पर मौके पर पहुंचे चंद्रकांता के बेटे संत राम ने मौके पर जाकर विरोध किया, तो दबंगों द्वारा उसके साथ मारपीट की और जिंदा जमीन में गाढ़ देने की धमकी देकर चले गए। क्रांति सेना के पदाधिकाद्घरयों ने पीडि़ता के साथ एसपी से मुलाकात कर सारी जानकारी दी।

एसएसपी  अभिषेक सिंह ने तुरंत ही पुरकाजी थाना अध्यक्ष को फोन कर मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान लोकेश सैनी, प्रदीप कोरी, आशीष शर्मा, गोपी वर्मा, संत राम, शैलेंद्र शर्मा, राजकुमार सैनी, डॉक्टर सचिन कुमार, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में जाट महासभा ने किया विशाल भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया प्रसाद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय