नई दिल्ली। मोदी की गारंटी नाम से घोषणापत्र जारी करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कल्याणी की पूजा करते हैं और मां अपने दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है, ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इसके साथ सोने पर सुहागा ये कि आज बाबा साहेब की जयंती भी है।
राजनाथ सिंह और उनकी टीम को घोषणापत्र बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये घोषणापत्र नारी, युवा, किसान सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस निवेश से नौकरी, क्वालिटी ऑफ लाइफ भी है।
गरीबी से जो बाहर आए हैं उन्हें संबल की आवश्यकता होती है, इसी सोच से बीजेपी ने गरीब कल्याण की योजनाओं को आगे ले जाने का काम किया है। हम सुनिश्चित करें कि गरीब की थाली पोषण युक्त हो, मन को पसंद आने वाली हो और सस्ती भी हो
उन्होंने कहा, जन औषधि केंद्र पर सस्ती दावा मिलती रहेंगी, ये मोदी की गारंटी है। आयुष्मान से सस्ता इलाज मिलता रहेगा, ये मोदी की गारंटी है। 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
पीएम ने कहा, बीजेपी सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बना के दिए, हम 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लेकर चले हैं। अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर घर पहुंचाने का काम करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, अब करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और उससे कमाई का काम करने का काम करेंगे, करोड़ों लोगों को मुद्रा योजना से इंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाया है। अब मुद्रा योजना से 20 लाख तक का लोन मिलेगा। युवाओं को अब अपनी रुचि का काम करने के लिए और अधिक पैसे मिलेंगे।
आगे कहा, स्वनिधि योजना ने रेहड़ी पटरी वाले भाई बहनों को बिना गारंटी के मदद मिल रही है, अब 50 हजार के कर्ज की लिमिट को बढ़ाया जाएगा। इस योजना को देश के छोटे कस्बों और गांव देहात तक ले जाया जायेगा।
जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूछता है, हमने 10 साल में दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी है और आगे दी जाएगी। उनके लिए विशेष घर बनाए जाएंगे। ट्रांसजेंडर साथियों को बीजेपी ने पहचान देने का काम किया, अब उन्हें भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार प्राकृतिक खेती पर जोर देगी, नैनो यूरिया के अधिक इस्तेमाल पर जोर देगी। साथ ही पीएम ने कहा कि देश में नए सेटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, बीजेपी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पिछे नहीं हटती, हमारे लिए दल से बड़ा देश है।