मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में आज थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा ऐसे 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जो जालसाजी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियुक्तों की जमानत कराते थे।
पकड़े गए शातिर अभियुक्तों में एक अधिवक्ता भी शामिल था जो इनका साथ देता था। इन तीनों अभियुक्तों को थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा जानसठ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए इन शातिर अभियुक्तों के नाम मशरुर अहमद,सुनील और पुनीत है।
इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पकड़े गए इन अभियुक्तों के द्वारा जालसाजी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर थाना नई मंडी पंजिकृत मुकदमे में गैंग्स्टर एक्ट के अभियुक्त फिरोज पुत्र नासिर खान निवासी तल्हेड़ी चुंगी जनपद सहारनपुर की जमानत कराई थी,जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजिकृत किया गया था। पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।