फतेहपुर – जिले में एआरटीओ ऑफिस के बाहर पिछले कुछ दिनों से दलालों और बाहरी व्यक्तियों के काम करने की शिकायतें मिल रही थीं. इसकी जानकारी मिलते ही फतेहपुर डीएम सी इंदुमति एक्शन मोड में आ गईं. डीएम बिना किसी को कुछ बताए सीधा एआरटीओ ऑफिस में छापा मारने पहुंच गईं, इस दौरान पूरे विभाग में हड़कंप मच गया सभी दलाल अपनी-अपनी दुकान बंद करके भाग निकले। इस दौरान डीएम ने एआरटीओ और पीटीओ को लगातार मिल रही शिकायतों पर कड़ी फटकार लगाई, साथ ही उन्होंने दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर करने के सख्त आदेश देते हुए आरोपियों को 3 दिन के भीतर पेश करने की भी बात कही है।
डीएम फतेहपुर सी इंदुमति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘जैसे ही हम एआरटीओ ऑफिस पहुंचे दोनों तरफ बहुत सारी दुकानें खुली हुई थीं. लेकिन पुलिस फोर्स को देखते ही सब लोग ताला लगाकर भाग निकले. उनका व्यवहार और तरीका संदिग्ध है.फरार लोगों की जो गाड़ियां हैं उनकी फोटो ले ली गई है। 10 से 15 लोगों को पकड़ पकड़ा भी गया है, सभी लोगों से पूछताछ हो रही है और पुलिस को भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा परिसर में सफाई की कमी पाई गई है। उन्होंने कहा कि एआरटीओ और पीटीओ को निर्देशित दिया गया है कि तीन दिन के अंदर जो भी दुकानें खोली गई हैं उनकी कुंडली खंगाली जाए।