सहारनपुर। सहारनपुर जिले में साइबर अपराध के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि साइबर ठगी के तार नोएडा से जुड़े हुए हैं। जांच में नोएड़ा के पांच काल सेंटर सामने आए हैं जो शेयर मार्केट और कारोबार के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस उन तक पहुंचने के प्रयासों में लगी है।
[irp cats=”24”]
हाल ही में सेवानिवृत्त एक पुलिस उपनिरीक्षक से गाजियाबाद के गिरोह ने 25 लाख रूपए की ठगी की थी। सहारनपुर में तरह-तरह से लोगों को जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकमें वसूली जा रही हैं।
पीड़ित वर्ग में दहशत व्याप्त है। लेकिन जिला पुलिस ने सभी मामलों को दर्ज कर जांच और कार्रवाई को तेज किया है। एसपी सिटी का दावा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे।