Friday, January 24, 2025

लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत रही

नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। भारतीय शेयर बाजार के निवेशक आज आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक के रिजल्ट का इंतजार करते नजर आए। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर बढ़त का रुख बना रही। दूसरी ओर रियल्टी और मेटल शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स बुधवार के कारोबार के बाद 0.20 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 257.95 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 256.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,631 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,453 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 138 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,022 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,230 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 792 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 170.58 अंक की बढ़त के साथ 58,245.26 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 344.10 अंक उछलकर 58,418.78 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई। बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स गिरकर 58,063.50 अंत तक भी पहुंचा। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद इस सूचकांक ने 139.91 अंक की बढ़त के साथ 58,214.59 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 69.95 अंक की मजबूती के साथ 17,177.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी करीब 100 अंक उछल कर 17,207.25 अंक तक पहुंच गया। लेकिन बिकवाली का दबाव बनने पर दिन के कारोबार के दौरान ये सूचकांक 17,107.85 अंक तक फिसल भी गया। राहत की बात यही रही कि बिकवाली के दबाव के बावजूद निफ्टी लाल निशान में नहीं पहुंचा। पूरे दिन खरीद बिक्री के बीच झूलने के बाद ये सूचकांक 44.40 अंक की बढ़त के साथ 17,151.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 3.05 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.17 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.09 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल 1.66 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 1.88 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.55 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.43 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.15 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!