मेरठ। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा भगवान श्री राम रावण युद्ध व विशालकाय दशानन दहन विजयदशमी के उपरांत राधा कृष्ण शिव मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट गढ़ रोड पर विभीषण राज तिलक किया गया।
राधा कृष्ण शिव मंदिर वैशाली कॉलोनी में हनुमान जी द्वारा सीता जी को रावण वध की सूचना भेजने, सीता की अग्नि परीक्षा, भगवान की स्तुति श्री विभीषण राजतिलक
जुलूस राधा कृष्ण मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट गढ़ रोड से विभीषण राजतिलक के पश्चात राधा गोविंद मंडप से गली नंबर 3 नेहरू नगर, फूल बाग कॉलोनी , मुख्य मार्ग , सती मंदिर से साईं बाबा मंदिर ,गांधीनगर , सोहराब गेट, खंदक , छीपीवाडा,बाजार पेडामल, स्वामीपाड़ा , वाजपेई औषधालय के सामने से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पहुंचा।
इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, संचालक राकेश शर्मा, राकेश गर्ग, आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज) अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल, विपुल सिंघल , अपार मेहरा ,मयंक अग्रवाल, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा ,मनोज दवाई, मनोज वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।