मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे रामगंगा नदी के पास खाली मैदान में झाड़ियों के बीच गर्दन कटा एक महिला और सात साल के बच्चे का शव मिला। सूचना मिलते ही थाना कटघर प्रभारी, फोरेंसिक और एसओजी टीम मौके पर पहुंच गए और साक्ष्य एकत्रित कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर एकत्रित हुए आस पास के लोगों से भी दोनों शवों की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहचना नहीं हो पाई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि आज शाम साढ़े सात बजे कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में रामगंगा नदी के पास खाली मैदान में झाड़ियों के बीच एक महिला और एक बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देखा तो महिला की गर्दन उसके धड़ से अलग पड़ी हुई थी। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है शव आठ से 10 दिन पुराना है। बच्चे का भी गर्दन कटा शव मिला है। शिनाख्त करवाने का काफी प्रयास किया गया। अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के थाने में फोटो भेज कर पहचान करवाई जा रही है।