नोएडा। चेकिंग के दौरान आज थाना सूरजपुर पुलिस व शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के खिलाफ़ जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में लूट व चोरी समेत विभिन्न मामलों में 12 मुकदमें दर्ज है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बियर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मिली एक गोपनीय सूचना पर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति सर्विस रोड पर कचहरी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका और बाइक मोड़ कर रेलवे लाइन के सहारे बनी सड़क की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा शक होने पर उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
घायल व्यक्ति की पहचान शातिर बदमाश संतोष पुत्र राधे श्याम निवासी ग्राम खुशयारी टोला थाना पटेरवा जनपद कुशीनगर हाल निवास झुग्गी झोपड़ी साइट 5 कासना के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा 315 बोर , 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस एवं 1 मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद की है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी एवं अन्य जघन्य धाराओं में करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना सूरजपुर के मुकदमा अपराध संख्या 609/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।