खतौली। दुस्साहस, शातिर युवक एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर नकली करेंसी लेकर अपने बैंक खाते में असली करेंसी ट्रांसफर कराने पहुंच गया। शक होने पर शातिर युवक नकली करेंसी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शातिर युवक को पकडऩे के नाम पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद वापस लौट गई।
मीरापुर उपचुनाव में आज 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच होगी सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार मौहल्ला पक्का बाग निवासी एक युवक ने होली चौक स्थित राम मंदिर मार्किट की एक दुकान में ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखा है। बताया गया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा विभिन्न बैंकों के खाताधारकों को मनी ट्रांसफर की सुविधा भी दी जाती है।
मीनाक्षी स्वरुप को आखिर दिख ही गई शहर की गन्दगी, बोली- खुद वार्डों का निरीक्षण करके देखेंगी हालत !
बताया गया कि शुक्रवार शाम को एक युवक ने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचकर संचालक को पच्चीस हजार रूपये दिये, जिसमें पांच-पांच सौ के पचास नोट शामिल हैं। ग्राहक ने ये नोट देकर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
बताया गया कि नोटों की गिनती के दौरान संचालक द्वारा नोट नकली होने का शक ज़ाहिर करते ही युवक सकपका गया। शुरुआती बहस करने के बाद अपने आप को फंसता देख ठग युवक नकली नोट छोड़कर मौके से फरार हो गया।
चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हुआ, कादिर राणा ने ख़ुद कराया फर्जी मतदान – मिथिलेश पाल
संचालक के सूचना देते ही पुलिस ने मौके पर आकर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बताया गया कि पुलिस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से नकली नोट लेकर वापस थाने लौट गई।