मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजों को लेकर मतगणना आज नई मंडी परिसर में होगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने कहा, “हमने नई मंडी परिसर में काउंटिंग के लिए आवश्यक सभी लॉजिस्टिक और संसाधनों की व्यवस्था कर ली है। स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी संबंधित अधिकारी परिसर में मौजूद हैं। टेबल्स आदि सभी लगाई जा चुकी हैं, और कल 24 राउंड की मतगणना की जाएगी।”
मतगणना के लिए 14 टेबलों की व्यवस्था की गई है, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ को पहली लेयर में तैनात किया गया है, जबकि सिविल पुलिस फोर्स भी मुस्तैद है।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
चुनावी परिणाम को लेकर मीरापुर के निवासियों में उत्साह और प्रत्याशा है। चुनावी दौड़ में शामिल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम से निकलेगा। प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों और जनता से मतगणना के दौरान शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने हाल ही में एक बयान में अपनी जीत को लेकर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, “माहौल तो यही है कि देखिए, जीतना बहुत मुश्किल था। प्रशासन की तरफ से काफी परेशानियां खड़ी की गईं, लेकिन हमें विश्वास है कि मीरपुर की जनता हमारे साथ है। उनकी दुआओं और समर्थन से परिणाम हमारे पक्ष में ही होंगे।” सुम्बुल राणा ने मीरपुर की जनता से अपील की कि वे विकास और जनकल्याण के लिए सही निर्णय लें। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के बुनियादी मुद्दों को हल करना और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।