नोएडा। नोएडा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.66 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 1.2 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज कर दी है। इसके साथ ही 15 बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है। शेष रकम फ्रीज करने की प्रक्रिया जारी है।
कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार
साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसाइटी के निवासी सृजन ढरिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, 1 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उनके पिता दीपचंद से संपर्क कर शेयर बाजार में निवेश के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
आरोपियों ने दीपचंद को ‘फ्रेंकलिन टेंम्पलटान असेंट मैनेजमेंट कंपनी’ नाम के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। ग्रुप में पुलिस वर्दी पहने लोगों की डीपी (प्रोफाइल तस्वीर) लगाई गई थी, जिससे विश्वास पैदा किया गया।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा
दीपचंद ने धीरे-धीरे 7.66 करोड़ रुपये निवेश किए। उन्हें ग्रुप में दिखाया गया कि उनका मुनाफा दोगुना हो गया है। बाद में आरोपियों ने शुल्क के नाम पर तीन करोड़ रुपये और जमा कराने को कहा।
जब दीपचंद ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से जानकारी ली, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई और साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 1.2 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज। 15 बैंक खाते फ्रीज। शेष रकम की तलाश और फ्रीजिंग की प्रक्रिया जारी। मामले की जांच में और साइबर अपराधियों की पहचान के प्रयास।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे निवेश प्रस्तावों के झांसे में न आएं। किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले संबंधित संस्थान की प्रमाणिकता की जांच जरूर करें।