शामली। शहर के वार्ड. 06 के नागरिकों में बंदरो के आतंक से दहशत फैली हुई हैं। जिसके समाधान के लिए शुक्रवार को सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव को पत्र देकर निम्न समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड नंबर. 06 में बंदरो का आतंक हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा
आए दिन वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह बंदरो का झुंड आता है और छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्ग व महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। जिस कारण वार्ड क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और आवारा कुत्तों का भी ऐसा ही प्रकोप है, तथा नालियों की नियमित रूप से साफ़ सफ़ाई न होने से रोज का बहने वाला पानी भी रुक जाता है जिस कारण मच्छर पनप गए हैं मच्छरों से डेंगू,मलेरिया एवं चिकुनगुनिया फैल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
गन्दगी साफ करने की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की जा रही हैं और न ही मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु कोई कीटनाशक दवाई फॉगिंग स्प्रे वार्ड क्षेत्र में नालियों में फैली गन्दगी को तत्काल सफ़ाई की व्यवस्था डी.डी.टी. पाउडर एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव होना जनहित में अति आवश्यक है जिससे वार्ड वासियों को गन्दगी और मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति मिल सके।।