शामली। जनपद को मिली डी०ए०पी० उर्वरक की 540 मै० टन और एन०पी०के० की 300 मै०टन की हाफ रैक। जनपद मे हुई डी०ए०पी० एन०पी०के० तथा अन्य उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता। यह जानकारी देते हुए आज जिला कृषि अधिकारी शामली प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जनपद शामली को 27 नंवबर को काडला गुजरात बन्दरगाह से 540 टन डी०ए०पी० तथा 300 मै०टन एन०पी०के० की एक हॉफ रैंक प्राप्त हुई जो जनपद शामली में 29 नंवबर को पहुँच गयी है।
मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप का सनसनीखेज खुलासा,महिला सहित तीन गिरफ्तार
जिससे जनपद में यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के०, एम०ओ०पी० तथा एस०एस०पी उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता हो गयी है। जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जनपद में डी०ए०पी० तथा यूरिया सहित सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही इनकी निर्धारित दरों पर बिक्री की जा रही है। जनपद शामली में विभिन्न उर्वरको की उपलब्धता निम्नानुसार है। जिसमें यूरिया की उपलब्धता 7738.605 मै०टन, डी०ए०पी की उपलब्धता 1464.400 मै०टन, एन०पी०के० की उपलब्धता 673.700 मै०टन है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
उन्होंने बताया कि जनपद में उर्वरक वितरण कमेटी के नामित अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी शामली द्वारा 10 समितियो पर 20 मै०टन डी०ए०पी० तथा 05 मै०टन० एन०पी० के० तथा अन्य समितियो जिन पर उर्वरक उपलब्ध है उन सभी पर 10 मै०टन डी०ए०पी० तथा 05 मै०टन० एन०पी०के० रेक से उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी समिति में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओ को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पी०ओ०एस० मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये है एवं सभी कृषकों को पी०ओ०एस० मशीन से उनकी जोत के अनुसार उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया है। कृपको भाई सन्तुलित मात्रा में उर्वरको का प्रयोग करे और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरको का भण्डारण न करें।