सहारनपुर। देहरादून रोड पर सर्राफ से सोने-चांदी से भरा बैगे लेकर भागे तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। सहारनपुर में तीन दिन पहले देहरादून रोड पर सराफ की ज्वैलरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए आरोपी दोस्त है। उन्होंने हादसे के बाद बैग चोरी किया था। तीनों दिल्ली व अमरोहा के रहने वाले है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि तीन दिसंबर को थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के पास सर्राफ यश कांबोज की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसी दौरान उनकी स्कूटी से सोने-चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया था।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें स्कूटी से बैग चोरी करने वाले दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने जमालपुर पुलिया के पास से निशांत तिवारी उर्फ अंशु निवासी छज्जोपुर थाना वेलकम दिलली, अनुज यादव उर्फ अन्नु निवासी शिवाजी मार्ग छज्जुपुर शाहदरा थाना वेलकम दिल्ली और सचिन कुमार निवासी मोहल्ला बक्काबाद जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार किलो 828 ग्राम चांदी, 4.8 ग्राम सोने की ज्वैलरी, बिल बुक, खाता बुक आदि बरामद हुआ है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह दोस्त हैं और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में किराये का कमरा लेकर रहते थे।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
प्लंबर का काम करते है। तीन नवंबर को सड़क दूधली फैक्टरी में काम करने गए थे। काम करने से पहले एक नाई की दुकान पर खड़े होकर बात कर रहे थे कि तभी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति की स्कूटी में वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी नजर स्कूटी सवार व्यक्ति के बैग पर पड़ी। इसके बाद बैग चोरी करने की योजना बनाई। मौका देखकर बैग को स्कूटी से चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गए और बाद में बैग के सामान को आपस में बांट लिया।