गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट में बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में डीएम ने आईजीआरएस, जन-सुनवाई, समाधान पोर्टल पर प्राप्त प्रत्यावेदनों के निस्तारण, संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन, राजस्व विवादों की विभिन्न धाराओं के तहत प्रचलित वादों का निराकरण, जमींदारी विनाश अधिनियम की धाराओं के तहत प्रचलित वादों के निस्तारण, बैंक बंधक की स्थिति, आम आदमी बीमा योजना की स्थिति, कृषि गणना द्वितीय चरण प्रगति, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की प्रगति की स्थिति, तहसीलवार घरोनी रिपोर्ट, ग्राम सभा भूमि की मत्स्य पालन एवं पौधरोपण आवंटन, राजस्व भवनों के निर्माण की प्रगति एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति, राजस्व वादों का निस्तारण, भू-अर्जन एवं सिंचाई संबंधित बिंदुओं की स्थिति सहित सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट सुधारने के निर्देश दिए गए।