मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने दादाजी राजकपूर को याद किया। एपिसोड में ‘राज कपूर की 100वीं जयंती’ का जश्न मनाया गया। इस एपिसोड में अभिनेत्री ने दिल को छू लेने वाले किस्से और यादें साझा की। अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा में कपूर परिवार के योगदान पर प्रकाश डाला और प्ले बैक सिंगर श्रेया घोषाल, म्यूजिशियन विशाल ददलानी और रैपर बादशाह के साथ ही अन्य प्रतियोगियों के साथ सिनेमा के दिग्गज को श्रद्धांजलि दी। इस एपिसोड में प्रियांग्शु दत्ता और मयूरी साहा ने शानदार प्रस्तुति दी।
प्रस्तुति के दौरान उन्होंने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाया। कोलकाता के सुभाजीत चक्रवर्ती और गुवाहाटी की मैसमी बोसु ने सदाबहार ‘ये रात भीगी भीगी’ प्रस्तुत किया। सुभाजीत और मैसमी के बीच की केमिस्ट्री से प्रभावित होकर श्रेया घोषाल ने कहा, “आपकी केमिस्ट्री कमाल की है। सुभाजीत की सरल गायन शैली मुझे मुकेश जी की याद दिलाती है। लता मंगेशकर और मन्ना डे का गायन कालातीत है, यह पहली बार है जब हम इस गीत को एक कपल के रूप में सुन रहे हैं। दोनों का प्रदर्शन सुंदर और अच्छी तरह से कंपोज किया गया।“ अनिरुद्ध सुस्वरम ने फिल्म ‘तीसरी कसम’ के ‘चलत मुसाफिर’ पर शानदार अंदाज में प्रस्तुति दी और चार अलग-अलग भाषाओं में गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एपिसोड की खास बात यह रही कि सभी अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर गाते नजर आए।
बादशाह ने अनिरुद्ध की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह एक व्यक्तिगत जीत की तरह लगता है। मुझे आपकी कड़ी मेहनत, आनंद, आत्मविश्वास और सिंगिंग देखने में मजा आया। ऐसा लगा कि आप अच्छी तरह से तैयार होकर आए हैं। आज चार भाषाओं में गाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो कभी एक ही भाषा में संघर्ष करता था। आज, आपने खेल को पलट दिया है।“ इस एपिसोड में शानदार प्रदर्शन और दिल को छू लेने वाले पल भी देखने को मिले, जहां करिश्मा कपूर जजों के साथ मिलकर शोमैन राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘प्रेम रोग’ जैसी मशहूर फिल्मों की खूबसूरती को याद करती नजर आईं। ‘इंडियन आइडल 15’ शनिवार और रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर प्रसारित होता है।