सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में आपसी संघर्ष में एक महिला की माैत हो गई। यहां टाबर-मंधौर मार्ग स्थित सरदार चरण सिंह के डेरे के पास खंडजे पर पड़ी पानी की प्लास्टिक नाल के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ाने से मना करने पर खनन माफिया ने देवर-भाभी को ट्रैक्टर-ट्राॅली चढ़ाकर कुचल दिया। इससे भाभी की मौके पर मौत हो गई, जबकि देवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
वारदात के बाद खनन माफिया खनिज से भरे दोनो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित मौके से फरार हो गए। हादसा करीब रात करीब ढाई बजे हुआ। डेरे के पास लाड्डी पुत्र जयदेव अपने खेत में प्लास्टिक की नाल से पानी दे रहा था। नाल खडंजे के ऊपर से डाली गई थी। इसी दौरान यमुना नदी से अवैध खनन करके दो ट्रैक्टर- ट्रालियों में खनिज ला रहे माफिया को लाड्डी ने नाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने से रोका तो उनमें कहासुनी हो गई। शोर शराबा सुनकर लाड्डी का चाचा सुखविंद्र पुत्र चरण सिंह और उसकी मां सुरेंद्र कौर (55) भी मौके पर आ गई।
मैं किसान का बेटा हूं, मैं कमजोरी नहीं दिखाऊंगा, देश के लिए मर मिट जाऊंगा: जगदीप धनखड़
इसी दौरान बात बढ़ने पर खनन माफिया ने अचानक से दोनों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें सुरेंद्र कौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखविंद्र की टांगों पर पहिए उतरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सीओ एसएन वैभव पांडेय और कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी ली। शव का पंचनामा भर कब्जे में लेते हुए घायल सुखविंद्र को जिला अस्पताल भर्ती कराया। सीओ ने बताया कि मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है।