Tuesday, April 15, 2025

जंगपुरा के बुजुर्गों ने कहा, ‘संजीवनी योजना’ का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा से ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। आईएएनएस ने कुछ बुजुर्गों के साथ बातचीत की। केजरीवाल ने कुछ बुजुर्ग लोगों का पंजीकरण करवाया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जंगपुरा विधानसभा से ‘संजीवनी योजना’ के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की। सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ यहां कुछ बुज़ुर्गों का इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया। दिल्ली के सभी बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं, उनका इलाज हमारी जिम्मेदारी है। हमारी टीम सभी बुजुर्गों का घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी। बुजुर्ग जनक राज खुराना ने आईएएनएस के साथ बातचीत कहा कि दिल्ली में 10 साल से केजरीवाल की सरकार है। इस सरकार से लोगों को काफी फायदा हुआ है। कामकाजी महिलाओं को फ्री में परिवहन की सुविधा मिल रही है।

बुजुर्गों के लिए तीर्थ योजना चल रही है। बच्चों को शिक्षा मिल रही है। अच्छे स्कूल बनाए गए हैं। बीते 10 साल में केजरीवाल सरकार में पानी और बिजली की अच्छी सुविधा मिल रही है। आम जनता यही चाहती है कि ऐसी सरकार उन्हें मिले, जो उन्हें बेहतर सुविधा दे सके। विपक्ष का काम है आरोप लगाना। मैं समझता हूं कि दिल्ली में केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वह पूरे किए हैं। मुझे लगता है कि संजीवनी योजना के तहत जो केजरीवाल के द्वारा वादे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक में हमने मुफ्त की दवाइयां ली। तीर्थ योजना का लाभ लिया। मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव के बाद केजरीवाल इस योजना को भी लागू करेंगे। शांति ने कहा है कि बुजुर्गों की सेवा हो रही है। इतनी सेवा तो घरों में नहीं हो पाती है। इस योजना के तहत हम लोगों की सेवा होगी। चुनाव के वक्त घोषणा होती है, लेकिन इस योजना का भविष्य में क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें :  एनआईए ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले मामले में 6वें आरोपी को किया गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय