मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के बागोवाली में बदमाशों नें देर रात चरवाहों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर भेड़-बकरियां लूट ली। 500 बेड बकरियों के रेवड़ में से बदमाश 60 भैंड़े भरकर ले गए। गंगोह थाना क्षेत्र के चरवाहों का एक ग्रुप 500 भेड़ों के रेवड़ को चुगाता हुआ देर रात नई मंडी क्षेत्र के बागोवाली गांव के एक खेत में रुका था। जिस पर बदमाशों नें मौका देख कर चरवाहों को बंधक बना लिया और 50-60 भेड़-बकरियां भरकर ले गए।
पीड़ित गोपाल नें बताया कि पचेण्डा बाईपास से भेड़ों को चुगाते हुए चले थे और रात को बागोवाली क्षेत्र के पास हाईवे पर एक प्लॉट में सोने के लिए रुक गए थे। देर रात को 6-7 बदमाशों ने हमें हथियारों के बल पर घेर लिया और हाथ पैर बांधकर हमारे साथ मारपीट की, इसके बाद बदमाशों के अन्य साथी एक गाड़ी लेकर आए और 50-60 भेड़ों को भरकर ले गए। चरवाहे ने बताया कि हमने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना नई मंडी पुलिस में बताया कि इसमें एक आरोपी मेरठ निवासी करन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है और जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।