नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा के नियमों की जानकारी नहीं है। गिरिराज सिंह का यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने संसद में कुछ मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को लोकसभा के नियम-कायदों का ज्ञान नहीं है। संसद की कार्यवाही के दौरान उन्हें समझदारी से पेश आना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि वे केवल हंगामा करने के मकसद से आते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि संसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मंच है, जहां बहस और चर्चा के जरिए मुद्दों का समाधान निकाला जाता है। मगर राहुल गांधी बार-बार नियमों को ताक पर रखकर अनुशासनहीनता दिखाते हैं।