Thursday, March 20, 2025

नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ

नोएडा। सामाजिक संस्था नोएडा लोकमंच द्वारा संचालित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में बुधवार को छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को जानकारी दी गई कि सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके डोमेन की जांच करना बेहद जरूरी है। फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
https://royalbulletin.in/kalyan-singh-super-specialty-cancer-institutes-bank-account-arrears-of-house-tax-of-more-than-nine-crore/311816
सेक्टर-15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र में डीसीपी नोएडा/डीआईजी राम बदन सिंह, पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव, इंस्पेक्टर समर पाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों  ने छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल सावधानियों के बारे में जागरूक किया। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग अटैक, मजबूत पासवर्ड के महत्व, सोशल मीडिया सुरक्षा, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, मोबी आर्मर, टफकॉप, एम आर्मर के उपयोग और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग जैसे अहम विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
https://royalbulletin.in/trains-will-be-easy-to-travel-to-lucknow-after-april-13/311813
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह छात्रों को बताया कि साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी या बैंक डिटेल्स शेयर न करने, अनजान इंटरनेट कॉल्स से सावधान आदि सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल पर नजर रखें, बच्चों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फोन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें और समय-समय पर साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए उनके मोबाइल को मॉनिटर करते रहें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
https://royalbulletin.in/ekta-gupta-murder-commission-commission-for-kanpur-asked-for-arrogance-from-state-medico-legal-cell/311804
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने छात्रों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके डोमेन की जांच करना बेहद जरूरी है। फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। उन्होंने इंटरनेट का उपयोग करते समय अन्य महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने की अपील की। वहीं इंस्पेक्टर समरपाल सिंह ने साइबर अपराध से जुड़ी कानूनी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 सूचना दे सकते हैं एवं वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय