Wednesday, April 23, 2025

सहारनपुर में जिलाधिकारी ने किया कैलाशपुर वैटलैण्ड का औचक निरीक्षण

सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल द्वारा कैलाशपुर वैटलैण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम मनीष बंसल ने इस अवसर पर कैलाशपुर वैटलैण्ड के सौन्दर्यीकरण को बनाए रखने हेतु स्वच्छता को बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदगी को दूर किया जाए। इससे न केवल पर्यावरण दुषप्रभाव पैदा होते है बल्कि स्वास्थ्य भी गडबड होने की संभावना रहती है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सौन्दर्यीकरण बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इस क्षेत्र पर अतिक्रमण न हो। इसके दृष्टिगत अधिकारी इसकी पैमाईश करना भी सुनिश्चित करें।
https://royalbulletin.in/up-mlas-have-to-touch-dms-feet-braj-bhushan-sharan-singh-raises-questions/326608
उन्होंने कहा कि वैटलैण्ड एवं पर्यावरण के द्वारा ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। आज पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है, जिस कारण मानव को स्वास्थ्य संबधी बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ वैटलैण्ड को संरक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि वैटलैण्ड को बायोलोजिकल सुपरमार्केट भी कहा जाता है क्योंकि इनका पारिस्थितिकी तंत्र जल चक्र द्वारा जल को शुद्ध करता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसडीएम सदर सुबोध, एसडीओ वन संयोगिता चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय