सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक युवक और युवती एक ही बिरादरी के थे। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतकों के परिजन कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर रहे हैं।
लड़की पक्ष नहीं था शादी को तैयार
सहारनपुर के गांव शेरपुर गुर्जर के मुन्ना उर्फ मुकेश (30) और गांव मवी कला खुर्द की रहने वाली अंजू (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग करीब तीन साल से चल रहा था। युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के बताए जा रहे हैं। युवक के परिजन शादी के लिए तैयार थे लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते से इंकार कर रहे थे। दोनों को लगा कि वह इस जन्म में नहीं मिल सकते हैं। युवक-युवती बुधवार की सुबह ही अपने घर से गायब हो गए थे।
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
दोनों प्रेमी युगल सहारनपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों देर रात तक अपने अपने घर में ही थे। लेकिन सुबह वह किस टाइम घर से निकली है किसी को अंदाजा भी नहीं है। सुबह दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना दोनों ही परिवारों को मिली थी। दोनों परिवारों के लोग मौके पर पहुंचे थे और मृतकों की पहचान की।
पुलिस ने शवों को पोर्स्टमास्टम को भिजवाया
सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतकों के परिजन किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर रहे है।