मुज़फ़्फ़रनगर- भोपा थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर संचालक अनिरुद्ध उर्फ़ अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बीते 5 मई को लापता हुए अन्नू चौधरी का शव 11 मई को गंगनहर से बरामद हुआ। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि होने से मामला हत्या की ओर मुड़ गया।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट से मचा बवाल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लापता होने से लेकर शव मिलने तक
5 मई की दोपहर अन्नू चौधरी मुज़फ़्फ़रनगर स्थित अपने घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकले थे। शाम को उनकी बाइक, मोबाइल, जूते और किताबें निरगाजनी झाल के पास गंगनहर पटरी पर मिलीं। स्थानीय किसान की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और गंगनहर में तलाश अभियान चलाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्या की आशंका
11 मई को गंगनहर से अन्नू चौधरी का शव बरामद हुआ। 12 मई को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई, जिससे हत्या की आशंका गहराई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पिस्टल की बरामदगी और वीडियो साक्ष्य
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर से 32 बोर की एक देसी पिस्टल बरामद की, जिसमें एक गोली लोड थी। इसके
अलावा, मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें आत्महत्या के संभावित कारणों का उल्लेख है। पुलिस ने पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और वीडियो की भी जांच की जा रही है।
परिजनों की आपत्ति और पुलिस की कार्रवाई
परिजन अन्नू चौधरी की मौत को हत्या मानते हैं और उन्होंने थाने में घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।