Wednesday, May 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध

मुजफ्फरनगर,
Royal Bulletin | Hindi News
मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में देर रात चली गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि गिरफ्तार अभियुक्त “शाहिद उर्फ छाती फटा” पर विभिन्न जिलों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुज़फ्फरनगर में अन्नू चौधरी प्रकरण- गौताखोरों ने गंगनहर से पिस्टल किया बरामद

कैसे हुआ मुठभेड़ का पर्दाफाश?
12/13 मई की रात को जानसठ पुलिस संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग में जुटी थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जानसठ-खतौली मार्ग पर ग्राम भलवा के पास स्थित एक कोल्हू पर कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।

मुजफ्फरनगर में सील होटल में फिर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस की छापेमारी में सब उजागर

इसी घटना के एक वांछित अभियुक्त शाहिद उर्फ छाती फटा की तलाश में लगी पुलिस को सूचना मिली कि वह मीरापुर रोड पर भनेड़ी जाने वाले रास्ते में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन अभियुक्त ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और पकड़ा गया।

बेटी अदिति का बना फर्जी अकाउंट, मोदी-योगी पर की आपत्तिजनक पोस्ट,भड़के अखिलेश

अवैध हथियार बरामद और लंबा आपराधिक इतिहास
शाहिद के पास से एक तमंचा व दो कारतूस (एक जिन्दा, एक खोखा) बरामद हुआ। उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट और गिरोहबंदी अधिनियम तक शामिल हैं। उसका अपराध रिकॉर्ड सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद व शामली तक फैला है।

“सीबीएसई में मुज़फ्फरनगर का जलवा: इंटर टॉपर शौर्य रघुवंशी, हाईस्कूल में यतिका और अर्णव की धमाकेदार जीत”

साहसी पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई को थाना जानसठ केउप निरीक्षक मोहित कुमार तेवतिया और उपनिरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम के अन्य सदस्य अमित कुमार, नीटू सिंह, जीत सिंह, अनुज, राहुल और कपिल कुमार भी इस मुठभेड़ का हिस्सा रहे।

पाकिस्तान के साथ लंबित मुद्दा पीओके खाली करने का है, तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मंजूर नहीं- विदेश मंत्रालय

क्या कहती है यह कार्रवाई?
यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस की सतर्कता, तत्परता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की प्रत्यक्ष मिसाल है। इस तरह के अभियुक्तों की धरपकड़ न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी पैदा करती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय