मुजफ्फरनगर- पुलिस लाइन शामली में आयोजित 42वीं अन्तरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 (महिला/पुरुष वर्ग) में मुजफ्फरनगर पुलिस के जांबाज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपने कार्यालय में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और पदक विजेता आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुजफ्फरनगर में सील होटल में फिर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस की छापेमारी में सब उजागर
प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर पुलिस की महिला एवं पुरुष टीमों ने विभिन्न वर्गों में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर जिला पुलिस की खेल प्रतिभा और टीम भावना को उजागर किया।
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का विवरण:
🔸 टीम चैम्पियनशिप टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग)
गोल्ड मेडल विजेता
-
का0 सचिन कुमार – गोपनीय कार्यालय
-
का0 अनुज कुमार – आंकिक शाखा
-
का0 पुष्पेन्द्र कुमार – पुलिस लाइन
मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध
🔸 टीम चैम्पियनशिप टेबल टेनिस (महिला वर्ग)
गोल्ड मेडल विजेता
-
है0का0 अर्चना तोमर – रेडियो शाखा
-
का0 कुसुम – पुलिस लाइन
-
का0 रश्मि – थाना रतनपुरी
मुज़फ्फरनगर में अन्नू चौधरी प्रकरण- गौताखोरों ने गंगनहर से पिस्टल किया बरामद
🔸 ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग)
सिल्वर मेडल विजेता
-
का0 सचिन कुमार – गोपनीय कार्यालय
-
का0 अनुज कुमार – आंकिक शाखा
🔸 टीम चैम्पियनशिप बैडमिंटन (महिला वर्ग)
सिल्वर मेडल विजेता
-
है0का0 अर्चना तोमर – रेडियो शाखा
-
का0 कुसुम – पुलिस लाइन
बेटी अदिति का बना फर्जी अकाउंट, मोदी-योगी पर की आपत्तिजनक पोस्ट,भड़के अखिलेश
इस अवसर पर एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि, “खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि टीम भावना और अनुशासन की भी उत्कृष्ट मिसाल पेश होती है। हमारे पुलिसकर्मियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे हर मोर्चे पर अव्वल हैं – चाहे वह सुरक्षा हो या खेल का मैदान।”
यह प्रतियोगिता पुलिस विभाग के भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम बन रही है, जो आने वाले समय में और अधिक प्रतिभाओं को सामने लाएगी।