मेरठ। नवीन मंडी परिषद के क्लर्क राहुल मलिक ने शुक्रवार की शाम को पत्नी शालू की दहेज में 10 लाख रुपये और बुलेट नहीं देने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर रात में जमकर हंगामा करते हुए दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। टीपीनगर थाने में पति राहुल, सास सुमित्रा और देवर अंकित के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पति राहुल को हिरासत में ले लिया।
बागपत छपरौली के सबका गांव निवासी किसान अनिल पंवार की बेटी शालू पंवार की शादी मुजफ्फरनगर के हाथी करोदा निवासी राहुल मलिक के साथ हुई थी। राहुल नवीन मंडी परिषद में क्लर्क है। अनिल पंवार के मुताबिक शादी में 25 लाख रुपये खर्च किए थे।
लेकिन अब राहुल प्लॉट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग कर रहा था। शुक्रवार की शाम उनके पास टीपीनगर पुलिस का फोन पहुंचा कि शालू की मौत हो गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर टीपीनगर थाने में पति राहुल मलिक, सास सुमित्रा और देवर अंकित के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।