सहारनपुर/नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक दिवसीय रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के चैयरमेन डा एससी कुलश्रेष्ठ, सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ व प्राचार्या डा अंजू वालिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। संस्था चैयरमेन डा.एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेल प्रतियोगिताए छात्र/छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है तथा वर्तमान समय मे खेल एक मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि खेलो में रोजगार के अवसर भी है। प्राचार्या डा अंजू वालिया ने कहा कि प्रतियोगिताएं आपसी सहयोग व समन्वय को बढ़ावा देती है जिससे एक दूसरे की सहायता करने का जज्बा पैदा होता है।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीपीईएस टीम को प्रथम स्थान मिला जिसमे प्रिंस, सार्थक, विशाल सैनी, सौरभ, अभिषेक, अनुराग, पुष्पेन्द्र, विवेक रहे। बीबीए व बीकॉम के छात्रों की टीम दूसरे स्थान पर रही, जिसमे अभिषेक, हितेश, परमजीत, सुधीर, सागर सैनी रहे। जबकि बीएससी के छात्रों की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में बीएससी की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें आस्था त्यागी, करीना, सिमरन शर्मा, वंशिका, दिव्या रही। बीबीए व बीकॉम की टीम दूसरे स्थान पर रही। जिसमें नेहा शर्मा, अंजली सैनी, सिमरन कश्यप, काजल, अनु शर्मा, अनमोल, तन्नू, सलोनी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर विकास चौधरी तथा नरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में आशुतोष गुप्ता, सचिन संगल, डॉ. कमल कृष्ण, सूर्यकान्त, अंकित मेनवाल, भानु प्रताप, ओमपाल, सुविधा, अमित जैन, छवि त्यागी, भारती, प्रतिष्ठा, राहुल राजपूत, विश्वजीत, सचिन, अंकुर त्यागी, सुमित कुमार, वीएस कुशवाहा, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।