गाजियाबाद। 2000 के नोट बंदी पर जब गाजियाबाद के स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से पूछा गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा 2 साल पहले ही मोदी ने यह घोषणा कर दी थी कि बड़े नोट बंद होंगे तब आपने सुना क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि 2012-13 से हर आदमी इस बात को कह रहा है कि बड़ा नोट बंद होने से भ्रष्टाचार खत्म होगा। साथ ही उन्होंने डरा भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपको समय दिया है नोट जमा करने का। उसके बाद आपसे पूछा जाएगा अगर आप ₹100000 जमा करते हैं कि यह आपसे कहां से आए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बार नोटबंदी में लंबी-लंबी लाइने लगी थी। अब 2000 का नोट बंद करने के बाद जनता सोच में पड़ गई है। वही नेताओं के ऐसे बयान उसे और डरा रहे हैं।
वीके सिंह ने यह बयान गाजियाबाद के लोनी में दिया, जहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ उन्होंने 1173 लाख रुपए से बना 50 बेड के अस्पताल का आज लोकार्पण किया है।