मोरना। कस्बा भोकरहेड़ी के मुख्य मार्ग पर स्थित इंटर कॉलेज के सामने एक अनियंत्रित डीसीएम ने महिला को बुरी तरह कुचल दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी रघबीरी पत्नी स्व. सतपाल मोरना भोकरहेड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित इंटर कॉलेज के पास किसी काम से आई थी। जैसे ही वह पैदल अपने घर वापिस लौट रही थी, तभी मोरना की तरफ से महिला के पीछे की और से आई एक अनियंत्रित डीसीएम ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी।
शोर-शराबा सुनकर आए ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को डीसीएम के नीचे से बाहर निकाला। इस दौरान डीसीएम चालक ने फरार होने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।